जिस्म से जान ले गयी वो
दिल से धड़कन ले गयी वो
सिने से साँसे ले गयी वो
आँखों से आँसू ले गयी वो
बसाकर यादो का शहर वो
सारी मीठी मुलाक़ाते ले गयी
खुद ही किए थे जो वादे
खुद ही सारी बाते ले गयी
चीर के मेरे बदन को
अंदर से आत्मा ले गयी
गुजर जाती जिंदगी सोते हुए
लेकिन नींदो से ख्वाब ले गयी
मरते थे मेरे लबो पे
छीनकर होटो से मुसकान ले गयी
कैसी है वो दीवानी
मेरी ज़िंदगी का सबसे कीमती सामान ले गयी
दिल से धड़कन ले गयी वो
सिने से साँसे ले गयी वो
आँखों से आँसू ले गयी वो
बसाकर यादो का शहर वो
सारी मीठी मुलाक़ाते ले गयी
खुद ही किए थे जो वादे
खुद ही सारी बाते ले गयी
चीर के मेरे बदन को
अंदर से आत्मा ले गयी
गुजर जाती जिंदगी सोते हुए
लेकिन नींदो से ख्वाब ले गयी
मरते थे मेरे लबो पे
छीनकर होटो से मुसकान ले गयी
कैसी है वो दीवानी
मेरी ज़िंदगी का सबसे कीमती सामान ले गयी